होली से एक दिन पूर्व खाद्य विभाग नींद से जागा, मसूरी में मिठाई की दुकानों से मिठाई के भरे सैंपल
होली पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मसूरी में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस औचक छापेमारी की कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में दिनभर हड़कंप की स्थिति बनी रही। आखिर होली से एक दिन पूर्व खाद्य विभाग नींद से जागा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीपी जोशी ने अपनी टीम के साथ मसूरी के सभी मिठाई के दुकानों का औचक निरीक्षण किया वह मिठाई के सैंपल भरे गए । सीपी जोशी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की टीम के द्वारा मसूरी से दुकानों से मिठाइयों के सैंपलों को भरा गया है। उन्होने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए स्टेट फूड लैब रुद्रपुर भेजा जाएगा। करीब 14 दिन के बाद रिपोर्ट प्राप्त होगी। यदि मिठाइयां मिलावट पाई जाती हैं, तो खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी।