इन्द्रजीत असवाल
सतपुली। तहसील परिसर और सतपुली बाज़ार अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा l द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल, चमोलीसैंण की ओर से सतपुली नगर एवं तहसील कैंपस में दस अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। सभी कैमरों ने शुक्रवार से सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया है।
द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के आई टी हेड मुकेश रावत ने बताया कि सात लाख चंवालिस हजार रुपए की लागत के सतपुली नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों एवं तिराहों पर 8 तथा तहसील परिसर में 2 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।
इस संबंध में एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि सतपुली नगर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था, निगरानी और अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों की अति आवश्यकता थी।
सीसीटीवी कैमरों के लिए एसडीएम सतपुली ने द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण प्रबंधन का आभार जताया है।
सतपुली व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी ने हंस फाउंडेशन का आभार जताया कहा कि निरंतर हंस फाउंडेशन सतपुली क्षेत्र में कई बडे बडे कार्यो को कर रहा
वही सभी सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम थाना सतपुली में बनाया गया है l कैमरों ने सुचारू रूप से कार्य करना शूरू कर दिया हैं ll