हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां समाचार कवरेज के दौरान एक स्थानीय पत्रकार पर हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, पत्रकार एक विवादित भूमि मामले की रिपोर्टिंग करने मौके पर पहुंचे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने न केवल पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनका कैमरा और माइक भी तोड़ दिया। घटना के बाद पत्रकार ने किसी तरह मौके से निकलकर पुलिस को सूचना दी।



सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : गणेश गोदियाल बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष
पत्रकार की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।











