आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत 7400 का वसूला जुर्माना
रिपोर्ट- अश्वनी सक्सेना
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई तेजी से अमल में लाई जा रही है। जिले में बड़ी संख्या में लोग गैर जिम्मेदार तरीके से बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। लिहाजा पूरे जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
बात दें कि, थाना प्रभारियों द्वारा दौराने चैकिंग नगर अल्मोड़ा में बिना मास्क के घूमते हुए अन्य लोगों को संक्रमण फैलाने के खतरे के दृष्टिगत कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा- 12, रानीखेत- 19, चैखुटिया- 09, भतरौजखान- 05, सोमेश्वर-07, द्वाराहाट-05, दन्या-09, लमगड़ा-06, सल्ट-02 कुल- 74 व्यक्तियों के विरूद्व धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 7400 रूपये का संयोजन किया गया है। साथ ही बाजार में आवश्यकीय कार्य हेतु आये लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने एवं प्रत्येक दशा में मास्क पहने हेतु भी जागरूक किया गया।