देहरादून के सबसे बड़े सरकारी दून अस्पताल में टीबी डिपार्टमेंट में तैनात डॉक्टर पर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ व मानसिक उत्पीड़न करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि देहरादून में टीवी के डॉक्टर अयोध्या प्रसाद पर नाबालिग छात्रा ने मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। नाबालिक का कहना है कि साल 2021 से उसका इलाज दून सरकारी अस्पताल के टीबी डॉट्स डिपार्टमेंट में चल रहा था।
इसी दौरान 22, फरवरी 2021 को वह चेकअप के लिए संबंधित डॉक्टर के पास गई, जहां पहले से एक्स-रे और अन्य जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि अब वह पूरी तरह से नॉर्मल है लेकिन उन्हें रेगुलर चेकअप के लिए आना पड़ेगा
ऐसे में 4 मार्च, 2022 को जब पीड़िता दून अस्पताल के टीवी डॉट्स डिपार्टमेंट में चेकअप के लिए गई तो वहां नए डॉक्टर अयोध्या प्रसाद मिले जिन्होंने पीड़िता को दोबारा से एक्स-रे व अन्य जांच करने को कहा। जिसके बाद पीड़िता दुबारा से जांच करवाने गई तो डॉक्टरों ने मना किया कि अभी कुछ दिन पहले ही आपकी जांच हुई थी जिसमें सब नॉर्मल था तो हम दोबारा से जांच नहीं कर सकते। इसके बाद पीड़िता डॉक्टर अयोध्या प्रसाद के पास जाकर बताती है तो डॉक्टर कहते हैं कि यह जांच सही नहीं है और मैं आपकी दोबारा से जांच करवा लूंगा।
इसके बाद डॉक्टर पीड़िता को इलाज के नाम पर रोजाना बुलाने और छेड़छाड़ करने लगा और मामले को दबाए रखने के लिए छात्रा को डराने और धमकाने भी लगा साथ ही अस्पताल में जाने पर फोन कॉल मैसेज कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा।
ब्लैक मेलिंग से परेशान पीड़िता ने बाद सारी आपबीती अपने पिता को सुनाई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर टीवी डॉक्टर अयोध्या प्रसाद के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा दर्ज करवाया।
मुकदमे के बाद से से डॉक्टर प्रसाद फरार चल रहे हैं
पुलिस मामले की छानबीन करने पर लगी जुटी हुई है। छानबीन में पुलिस को यह भी पता लगा कि डॉक्टर पर पहले भी अन्य नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए हैं हालांकि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया जिसके कारण वह बचते चले गए।
पीड़िता ने डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है