CBSE : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को निष्कासित नहीं करने के निर्देश दिये गए है। बोर्ड की मानें तो परीक्षा के दौरान नकल करते वक्त पकड़े छात्र को निष्कासित नहीं किया जायेगा। बल्कि नकल के बाद अभ्यार्थी को दुबारा परीक्षा दिलवायी जायेगी।
नकल करने वाले छात्र की कॉपी और प्रश्नपत्र ले लिया जायेगा। जिसके तुरंत बाद फिर उसे दूसरे कमरे में ले जाया जायेगा। फिर दूसरी answer sheet और pepar देकर उसे परीक्षा दिलवाई जाएगी। परीक्षा के बाद ऐसे छात्रों की दोनों answer sheet को अलग-अलग लिफाफे में सीलबंद किया जायेगा और उन्हें स्पीड पोस्ट से सीधा बोर्ड को भेजा जायेगा।
जो छात्र नकल करते हुए पकड़े जायेंगे और फिर उन्हें दुबारा परीक्षा में शामिल किया जायेगा, उनकी answer sheet के मूल्यांकन के लिए बोर्ड द्वारा एक कमेटी बनाई गयी है। यह कमेटी दोनों उत्तरपुस्तिका को देखेगी। इसकी पूरी जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा कि छात्र को रिजल्ट दिया जायेगा या नहीं। ज्ञात हो कि 26 अप्रैल से सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म-2 परीक्षा शुरू हो रही है।
बोर्ड का मानना है कि निष्कासित होने से छात्रों में हीन भावना आ जाती है जैसे कि मानसिक तनाव के भी कारण मिल जाते हैं इन सभी कारणों को मध्य नजर रखते हुए बोर्ड ने छात्रों को निष्कासित न करने के आदेश दिए।