दुनिया के सबसे अमीर शख़्स की नजर अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सौ फीसदी अधिकार हासिल करने पर है। कारोबारी जगह में जैसे ही इस बड़े डेवलेपमेंट की खबर आई बाजार में ट्विटर के शेयर्स में पांच फीसदी से ज्यादा उछाल देखा गया। द वॉल स्ट्रीट जर्नल और ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेस्ला कंपनी के CEO एलन मस्क और
ट्विटर के बीच सकारात्मक दिशा में बातचीत हो रही है और संभव है कि आज रात से ट्विटर के नए मालिक मस्क बन जाएँ!
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला सीईओ ने ट्विटर को खरीदने के लिए जो डील पेश की थी, उस पर कंपनी फिर से विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि ट्विटर अपना मालिकाना हक एलन मस्क को देने के लिए तैयार है। ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर प्रबंधन टेस्ला सीईओ के ऑफर के बाद तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहा है और सबकुछ ठीक रहा तो आज रात से ट्विटर पर एलन मस्क का सौ फीसदी मालिकाना हक है।
दरअसल, एलन मस्क ने ट्विटर पर सौ फीसदी मालिकाना हक पाने के लिए 43 अरब डॉलर (करीब 3273.44 अरब रुपए) का ऑफर दिया था। हालाँकि इसके बाद इसे लेकर हल्ला मच गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि ट्विटर कंपनी नए सिरे से एलन मस्क के ऑफर पर विचार कर रही है। ट्विटर की कोशिश है कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर के ऑफर के मुकाबले एलन मस्क से और बेहतर ऑफर हासिल किया जाए।