देहरादून । अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मेडिकल के छात्रों को पुलिस द्वारा जबरन उठाया गया मित्र पुलिस के नाम से मशहूर उत्तराखंड की पुलिस का एक और रूप आज राजधानी देहरादून में देखने को मिला, जहां पिछले 18 दिनों से अपनी बढ़ी हुई फीस वापसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे मेडिकल के छात्रों को आज रात पुलिस द्वारा जबरन उठा दिया गया इस दौरान उनके साथ पुलिस द्वारा गाली गलौज धक्का-मुक्की की गई प्रदर्शन कर रहे छात्रों में कई लड़कियां भी शामिल थी इस तरह से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ रात के अंधेरे में पुलिस का इस तरह का व्यवहार पुलिस को कटघरे में भी खड़ा करता है कि आखिर पुलिस को इतनी इमरजेंसी किस चीज की आ गई की पुलिस सुबह होने का भी इंतजार न कर पायी और रात के अंधेरे में जबरन उनको छात्रों को उठाने आ गई, इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प और बहस हुई कई छात्रों की इस दौरान तबीयत भी बिगड़ गई। आपको बता दें 18 दिन से यह छात्र रात दिन धरना स्थल पर डेरा डालकर अमरान अनशन पर बैठे हैं पर सरकार की तरफ से उनसे मिलने कोई नहीं आया,हां आयी तो आज उत्तराखंड की मित्र पुलिस और वो भी इस रूप में। निश्चय ही पुलिस का यह व्यवहार उनकी मंशा को कटघरे में खड़ा करता है।
पिछले 18 दिनों से फीड बढ़ोतरी से नाराज आयुर्वेद विश्विद्यालयो के छात्र धरना स्थल पर बैठे है जिनमे से आमरण अनशन पर 8 दिन से बैठे एक छात्र को पुलिस जबरन बल प्रयोग करते हुए उठाकर एम्बुलेंस में अस्पताल ले गई इस दौरान पुलिस द्वारा जबरदस्ती छात्र को उठाने का विरोध कर रहे अन्य छात्रों के साथ भी पुलिस बदसलूकी करते हुए नज़र आई जिसमे कई छात्र चोटिल हुए और साथ ही उनके फोनों को भी पुलिस द्वारा तोड़ दिया गया। सवाल ये उठना लाज़मी है कि आखिर पुलिस ने रात को ही छात्र को क्यों उठाया और इस तरह की बदसलूकी क्यों कि गई?
छात्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा उनके साथ बेहद बदसलूकी की गई साथ ही गली गलौच का प्रयोग करते हुए छात्राओं के साथ भी अभद्रता की गई इस दौरान अन्य छात्रों की तबियत इस कदर बिगड़ गई कि अन्य छात्रों द्वारा बाइक पर उन्हें अस्पताल पहुचाया गया।