प्रदेश के 11 जिला सहकारी बैंकों का लाभ करीब 16000 करोड रुपए पार हो गया। सर्वाधिक 1588 करोड़ रुपए से अधिक के लाभ में चमोली का जिला सहकारी बैंक रहा है।
आपको बता दें कि रविवार को सहकारिता मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बैंकों की वित्तीय स्थिति के आंकड़े सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिस पर डॉक्टर धन सिंह ने कहा कि सहकारी बैंक ग्रामीण क्षेत्रों की रीढ़ है कहा कि निकट भविष्य में ब्लॉक स्तर पर सहकारिता मेले आयोजित किए जाएंगे जिसमें ग्रामीणों को सहकारी बैंक व उद्देश्य समितियां ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगी।
उन्होंने एनपीए की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की वसूली के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम जून के बाद 4 माह के लिए चलाई जाए बैठक में सहकारिता सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निबंधक आलोक कुमार पांडे, अप्पर निबंधक ईरा उपरेती, आनंद शुक्ला, नीरज बेलवाल आदि उपस्थित रहे।
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बैंकों को दिए यह निर्देश-
न्याय पंचायत स्तर पर 670 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन 150 दिन के भीतर करें
बैंकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को जल्द दूर करें
ऋण वितरण की सभी योजनाओं में लक्ष्य पूरा किए जाएं