नगर के प्रमुख चौराहे पर कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का अनुकृति गुसाईं रावत के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया उसके उपरांत नरेंद्र क्लब में आयोजित समीक्षा बैठक में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।
अनुकीर्ति गुसाईं रावत द्वारा उन्हें गढ़वाल रेजीमेंट का चिन्ह भेट किया गया। समीक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए अनु कृति गुसाई रावत ने कहा यह हार निराशा पैदा करने वाली नहीं बल्कि फिर से नए इरादे नए जोश के साथ काम करने की सीख देने वाली रही है।
कांग्रेस पार्टी में मेरे नए सदस्य होने और नए उम्मीदवार होने के बात कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और ताकत के साथ मुझे चुनाव लड़ाया है। चुनाव परिणाम भले ही हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन इसके बाद भी हम सब एकजुट होकर इस चुनाव को लड़े। हार के कई कारण रह सकते हैं पर हम सब को एकजुट होकर फिर से लैंसडाउन से लेकर पूरे प्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के नेतृत्व में कंधे से कंधा मिल कर गांव – शहर तक कांग्रेस को फिर से मजबूत करने का काम करना है और जनता की आवाज बन कर उनके दर्द में साथ खड़े होकर उन्हें एहसास कराना है कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो उनके सपनों को पूरा कर सकती है ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जल्द मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करेंगी। वही समीक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि कांग्रेस परिवार के सदस्य को फिर से एकजुट होकर संगठन को मजबूती के साथ खड़ा करना है सत्ताधारी दल छल बल की नीति अपना कर जनता को गुमराह कर रहा है। हमें मजबूत संगठन के दम पर इन लोगों के हाथों से प्रदेश के को बचाना है ।
लैंसडाउन चुनाव में प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं रावत नई उम्मीदवार होने के बावजूद भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है भविष्य में सुधार करके कांग्रेस लैंसडाउन में विजय हासिल करेगी।
ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी के द्वारा कहा गया कि उन लोगों ने विगत वर्षों में बहुत मेहनत की थी लेकिन टिकट अचानक नए प्रत्याशी को मिलने के कारण कांग्रेस को लैंसडाउन में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मुंह की खानी पड़ी यदि कांग्रेस आगे भी चाहती है तो जो ग्राउंड जीरो पर कार्य कर रहे हैं उन्हीं को टिकट मिलना चाहिए साथी ज्योति रौतेला ने कहा कि नया प्रत्याशी होने के कारण और समय कम होने के कारण लैंसडौन विधानसभा में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा l
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महिपाल रावत ने की कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महिला कांग्रेस महामंत्री रंजना रावत, ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी, होशियार सिंह, डा एसपी नैथानी, शशि बिष्ट सहित कई कांग्रेस जन बैठक में मौजूद थे।