पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हमेशा ही अपनी बातों से चर्चा में बने रहते हैं आए दिन नए आरोप नए बयान के साथ हरीश रावत सियासत में नजर आते हैं। जिसमे अब हरीश रावत ने एक बड़ी चिंता जाहिर की है हरीश रावत ने लिखा कि #KMVN
एक बहुत #चिंताजनक समाचार पढ़ने को मिला। राज्य सरकार, ओम पर्वत, कैलाश और उस क्षेत्र की यात्राओं को प्राइवेट लोगों को सौंपने जा रही है। कुमाऊं मंडल विकास निगम से उसका संचालन लेकर उसे प्राइवेट लोगों को दिया जाएगा। इसका सीधा अर्थ है कि कुमाऊँ मंडल विकास निगम को बंद करना।
पहले कुमाऊँ मंडल विकास निगम कैलाश मानसरोवर की यात्रा संचालन करता था। “था” शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रहा हूं, क्योंकि सरकार का इरादा मुझे लगता है कि पिथौरागढ़ से होकर के जाने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा को संचालित करने का नहीं है तो फिर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पास रह ही क्या जाएगा! 1-2 और ट्रैकिंग रूट्स हैं उनको भी कुमाऊँ मंडल विकास निगम से लेकर के प्राइवेट हाथों को दे दीजिए और जिस समय इन संगठनों को और दायित्व/काम देने की आवश्यकता है। जिस काम को वो वर्षों से कर रहे हैं उस काम को छीनने का कोई औचित्य नहीं है! मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि इस पर पुनर्विचार करें।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री के लिए फैसलों पर सवाल करते हुए मुख्यमंत्री को पुनर्विचार करने को कहा है।