समस्त मामला इस प्रकार हैं कि दिनांक-08-4-2022 को देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने रुड़की तहसील में तैनात कानूनगो राजकुमार सैनी को पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। रुड़की के मुंडियाकी निवासी एक व्यक्ति ने तहसील में अपनी भूमि का उपयोग परिवर्तित के लिए आवेदन किया था। इसके लिए कानून रिश्वत मांग रहा था, जिस पर शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की।
शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता पंद्रह हजार रुपये लेकर कानूनगो राजकुमार को देने आया तथा जैसे ही कानूनगो ने रुपए लिए विजिलेंस टीम ने आरोपति को दबोच लिया।
पहले भी आरोप है कि देहरादून में पटवारी पद पर रहते पकड़ा गया था और मामलें में बरी हो गया था।
इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित एवं राज्यहित के मामलें में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि जनहित, राज्यहित में राजकुमार सैनी के कानूनगों के पद एवं पटवारी के पद पर रहते हुए इसके द्वारा किये गए समस्त कार्यों की जाँच करवाने की कृपा करें, क्योंकि पता नहीं कितने ही लोगों का और सरकार का नुकसान किया होगा और पता नहीं कितने ही लोगों को अवैध रूप से फायदा पहुंचाया ।