प्रदेश में आय दिन वारदात की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं लेकिन इस बार दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले का नाम सनसनीखेज वारदातों की वजह से आए दिन खराब किया जा रहा है। शनिवार को जिले के शांतिपुरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात होने की सूचना सामने आई है। कि शांतिपुरी में खनन पट्टे के रास्ते को लेकर दो पक्षों में जंग छिड़ गई जिसका अंजाम एक पक्ष को मौत के घाट उतार ले गया। जिसमें भाजपा के पंतनगर मंडल के महामंत्री शांतिपुरी तीन नंबर निवासी 35 वर्षीय संदीप सिंह कार्की पुत्र जगत सिंह कार्की की गोली लगने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि संदीप के नाम पर खनन का पट्टा था, जिसमें जाने के लिए संदीप का रास्ता ललित मेहता के खेतों से था। शनिवार सुबह संदीप अपनी पत्नी को लेकर रुद्रपुर से शांतिपुरी पहुंचा। जहां पर पड़ोस में रहने वाले ललित मेहता ने खनन पट्टे को जाने वाले मार्ग को रोक दिया था। इसका पता चलते ही संदीप वहां पहुंचा और रास्ता खोलने लगा। यह देख ललित मेहता अपने भाई और पिता के साथ वहां पहुंच गया, और दोनों के बीच आपसी विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा गया कि ललित मेहता ने संदीप के सीने पर असलहा सटाकर फायर कर दिया। जिससे संदीप की मौत हो गई ।फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के साथ ही परिजन भी पहुंच गए। तत्काल संदीप को घायलावस्था में पहले किच्छा के सरकारी अस्पताल और वहां से गंभीर हालत को देखते हुए रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर गया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हत्यारोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।