देहरादून: तीन बार से अधिक ट्रांजेक्शन करने पर डाकघर के खाताधारकों को अब चार्ज लगेगा। नई व्यवस्था जल्द ही प्रभावी होगी। आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (EPS) के जरिये यदि राशि की निकासी या जमा की जाती है, तो महीने में केवल तीन ट्रांजेक्शन तक की फ्री सुविधा मिलेेगी। यदि चौथे बार ट्रांजेक्शन किया तो खाताधारकों पर चार्ज लगेगा।
दरअसल, इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक (IPPB) के जरिये दो साल पहले कोविड के दौरान आधार ईपीएस योजना शुरू की गई थी। इसमें किसी भी बैंक के खाताधारकों को घर बैठे 10 हजार रुपये तक बॉयोमीट्रिक सिस्टम से आधार नंबर के जरिये निशुल्क राशि निकालने की सुविधा दी गई थी, लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए अब इस सिस्टम के जरिये पैसे की निकासी या जमा की जाएगी तो महीने में केवल तीन ट्रांजेक्शन तक फ्री सुविधा मिलेगी।
ईपीएस के जरिये महीने में चौथे ट्रांजेक्शन पर चार्ज 20 रुपये व जीएसटी का भुगतान करना होगा। सिटी पोस्टमास्टर उम्मेद सिंह रावत ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने पर आधार ईपीएस के जरिये राशि की निकासी या जमा की जाती है तो महीने में केवल तीन ट्रांजेक्शन तक फ्री सुविधा मिलेगी। चौथे ट्रांजेक्शन पर खाताधारकों को चार्ज लगेगा।