देहरादून: मौसम विभाग ने 19 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जून तक उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही कई जिलों में मौसम ने तपती गर्मी से राहत दी।
साथ ही मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
17 जून को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
इसके अलावा 18 और 19 जून को भी प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अलर्ट के मद्देनजर लोगों को संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने राजमार्गों में अवरोध, भू – स्खलन, निचले इलाकों में जलभराव जैसी सावधानियों से बचने को कहा गया है।