प्रेरणा: चम्पावत के उद्यान अधिकारी पेश कर रहे उदहारण,पढ़िए इस खास रिपोर्ट में।
रिपोर्ट/सूरज लड़वाल
चम्पावत – जिले के देवीधुरा उद्यान विभाग में सेवा दे रहे प्रभारी उद्यान अधिकारी प्रदीप कुमार पचौली न सिर्फ क्षेत्रीय कास्तकारों के लिए समर्पित रहते हैं। बल्कि समय – समय पर तमाम प्रयोग भी करते रहते हैं । बागवानी के क्षेत्र में स्वयं लगातार कार्य कर रहे हैं जिससे क्षेत्रीय बागवान भी बागवानी करने के लिए उत्साहित हैं । प्रभारी उद्यान अधिकारी प्रदीप पचौली लगातार कास्तकारों से चर्चा करते रहते हैं। औऱ उन्हें बागवानी से संबंधित टिप्स भी देते रहते हैं । बताते चलें कि पचौली अपने घर पर तमाम प्रकार के प्रयोग करते हैं औऱ सफ़ल होने पर उन प्रयोगों की जानकारी कास्तकारों को प्रदान करते हैं । जिससे अब क्षेत्र के तमाम किसान कीवी , सेव , पुलम , आड़ू औऱ अखरोट के बगीचे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं ।बताते चलें कि प्रभारी उद्यान अधिकारी प्रदीप पचौली समय – समय पर सोसल मीडिया के फ़ेसबुक प्लेटफार्म पर जानकारी के साथ वीडियो औऱ फ़ोटो साझा करते हैं , जिससे क्षेत्र के तमाम युवा बागवानी से जुड़ने लगे हैं । उद्यान अधिकारी बागवानी के साथ – साथ मौन पालन के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं । अगर उद्यान अधिकारी पचौली के बागवानी मॉडल से बागवानी की जाय तो शायद इससे अच्छा स्वरोजगार कोई औऱ होगा ।