भाजपा की हार की मार पड़ी जनता की जेब पर, घरेलू गैस की कीमत बढ़ी
देहरादून। दिल्ली में भाजपा की हुई करारी हार की मार लगता है सीधे जनता की जेब पर पड़ी है या मानो सीधा जनता की जेब पर वार किया गया है। क्योंकि घरेलू गैस ग्राहकों को एक ही इटके में बड़ी चपत लगी है। रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। जिससे रसोई का बजट बिगड़ना तय है।
बताते चलें कि, सभी महानगरों में आज 12 फरवरी 2020 से बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है। वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,550 रु है। दिल्ली में अब 14 किलो का घरेलू गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। दिल्ली में 144.50 रुपये बढ़ाए गए हैं।
मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ घरेलू गैस सिलिंडर का नया दाम 829.50 रुपये हो गया है। चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 147 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब कीमत 881 रुपये चुकानी होगी। तो वहीं कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये में घरेलू सिलिंडर मिलेगा।