देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) के समर्थन में आए सुबोध उनियाल (Subodh uniyal) ने नौकरशाहो को अपनी सीमा ना लांघने की नसीहत दी है।
आपको बता दे कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) और विभागीय सचिव खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे (Sachin kurve) के हालिया विवाद को लेकर भाजपा भी नाराज है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh uniyal) भी रेखा आर्य के समर्थन में कूद गए हैं मंत्री व खाद्य आपूर्ति आयुक्त के पीछे अफसरों के तबादलों को लेकर इतनी बड़ी ठन गई है कि दोनों अब अपना अपना पावर गेम दिखा रहे हैं।
तबादलों को जहां मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने निरस्त करने के आदेश दिए हैं तो वहीं आयुक्त कुर्वे (Sachin kurve) ने इन तबादलों को जायज ठहराते हुए निरस्त नहीं किया जिससे विवाद बढ़ता ही जा रहा है थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सूत्रों ने अनुसार भाजपा टोली बैठक में भी यह मामला उठा पार्टी के एक प्रदेश पदाधिकारी ने बताया कि संगठन इस तरह के किसी विवाद के पक्ष में नहीं है इससे सरकार संगठन दोनों की छवि खराब हो रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस मामले को दिखाया जा रहा है जबकि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नौकरों को अपनी सीमा ना लांघने की सलाह दी।
उन्होंने नौकरशाह को मीडिया में अपने बयानबाजी को लेकर नसीहत भी दी है।