सीएम ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में कह दी ये बड़ी बात।
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यहां आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी एवं सेमिनार का सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।
Cm dhami news in Hindi, latest Uttarakhand cm dhami news Hindi samachar, today’s latest Uttarakhand CM Dhami news in Hindi
आपको बता दे कि सोमवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने यहां प्रशिक्षुओं से कहा कि भले ही आपका शिक्षण कार्य संपन्न हो जाए, लेकिन प्रशिक्षण यानी सीखने की प्रक्रिया हमेशा जारी रहना चाहिए है।
सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) ने यहां प्रशिक्षुओं से मजाकियां अंदाज में कहा कि- मैं यहां आपको बोर नहीं आया हूं।
सीएम ने कहा कि जैसे आप प्रशिक्षण ले रहे हैं, मैं भी अभी राजनीति में प्रशिक्षण ले रहा हूँ ।
Cm dhami news in Hindi, latest Uttarakhand cm dhami news Hindi samachar, today’s latest Uttarakhand CM Dhami news in Hindi
उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में कई लोग अपने आप को प्रोफेसर मानते हैं, लेकिन मैं खुद को प्रोफेसर नहीं बल्कि 10वीं-12वीं के स्टूडेंट की तरह ही समझता हूं। सीेएम की इस बात पर हॉल में खूब तालियां बजीं।
साथ ही उन्होंने कहा कि इंसान अपने पूरे जीवन में सीखता है। क्योंकि सीखने का दौर कभी खत्म नहीं होता। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वह देश की एक प्रमुख सेवा में जाएंगे, जिसके माध्यम से उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रों में से एक है। हम किसी भी देश को देख लें, अंतर अपने आप समझ में आ जाएगा।