देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव में सहसचिव पद पर कपिल ने ठोकी ताल
देहरादून। इस वर्ष हो रहे देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रबल दावेदारी के साथ कई दावेदार चुनाव मैदान में उतर चुकें है। यूं तो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव सहित समस्त पद के लोग अपने को प्रबल दावेदार के रूप में पेश कर रहें है। साथ ही अपने अधिवक्ता साथियों से अपने पक्ष में वोट करने के लिए सभी अंदर खाने अपील करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। बता दें कि, फिलहाल अभी सभी प्रतियाशीओं ने चुनाव लड़ने के लिए केवल ताल ठोकी है। आने वाली 17 फरवरी के दिन सभी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन के फॉर्म भरें जाएंगे, जिसमें यह स्पष्ट हों जायेगा की किसकी नाव अब कितने पानी में तैर रही है और किसकी नाव डूबने वाली है।
खैर यह तो वक़्त आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा कि, किसकी प्रबल दावेदारी से किसको कुर्सी मिलेगी और किसको खाली हाथ बैठना पड़ेगा। बता दें कि, बार एसोसिएशन के चुनाव आने वाली 27 फरवरी को होंगे और उसके रिजल्ट 2 दिन बाद सभी अधिवक्ताओं के बीच सार्वजनिक होंगे। इसी चुनाव में अपनी प्रबल दावेदारी के साथ दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे एक अधिवक्ता से हमने कुछ सवाल-जवाब किये जिसके दौरान उन्होंने बताया कि, वह दूसरी बार देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव में जॉइंट सेक्रेटरी के पद के लिए चुनाव लड़ रहे है।
चुनाव भूमि में उतरने का कारण
उनके द्वारा बताया गया कि, वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे है। इस बार वह कई अहम मुददों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे है। जैसा कि, कचहरी परिसर में महिलाओं के लिए शौचालय व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं है। एक ही जगह पर पुरुष व महिलाओं के शौचालय है, इस कारण से महिलाओं को या पुरुषों को शौचालय जाने में एक दूसरे का सामना करना पड़ता है, जिससे शर्मिंदगी का सामना दोनों ही को करना पड़ता है। इसलिए या तो महिलाओं के लिए अलग शौचालय बनाये जाएं या फिर कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे न महिलाओं को और न ही पुरूषों को शौचालय जाने में एक दूसरे का सामना करना पड़े।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि, कई बार अधिवक्ता और जज के बीच सामंजस्य ठीक प्रकार से नहीं बैठ पाता तो काफी मुश्किल हो जाती है। इसलिए अगर अधिवक्ताओं का आशीर्वाद उन्हें मिलता है तो वह इस समस्या को भी दूर करने की कोशिश करेंगे ताकि अधिवक्ता और जस्टिस के बीच में ठीक प्रकार से सामंजस्य बना रहे। कई और ज्वलंत समस्याएं कचहरी परिसर में है जैसे बारिश होती है तो काफी पानी भर जाता है। उस समस्या को भी बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बना कर दूर करने का प्रयास करूंगा।
अगर सह सचिव के पद पर चुनाव जीतते है तो सबसे पहली प्राथमिकता वकील साथियों के लिए चैम्बर की समस्याओं को दूर करना होगा, देहरादून बार एसोसिएशन को स्वछ-सुंदर एवं कचरा मुक्त बनाया जाएगा। ताकि वहां बैठने वाले वकीलों को और बाहर से आने वाले लोगों को भी गंदगी का सामना न करना पड़े। अंत में उन्होंने कहा कि, यह सब मैं अकेले नहीं कर सकता इसलिए समस्त अधिवक्ताओं का साथ मुझे मिले, उनका आशीर्वाद मुझे मिले ताकि उनसे विचार कर उनके मार्गदर्शन से में अपने पद पर एक बेहतरीन कार्य कर सकूं।