देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगारी युवाओं के लिए बुरी खबर, उत्तराखंड में बेरोजगाररी दर एक महीने में ही बढ़कर तीन गुना हो गई।
यह तब है जब प्रदेश सरकार के विभागों,सहायातित संस्धाओ और सार्वजनिक उपक्रमों में 82486 पद खाली है।और प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में 839697 बेरोजगार युवा पंजीकृत है।
हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक़ इस साल जून में प्रदेश में बेरोजगारी दर मई के मुकाबले तीन गुना होकर 8.7 फीसद हो गई है।
मई में मासिक बेरोजगारी दर अप्रैल से 2.4फीसद घटकर 2.9 प्रतिशत ही रह गई थी।
अप्रैल में बेरोजगारी दर 5.3प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि देश में मासिक बेरोजगारी दर मई के 7.12फीसद से बढ़कर 7.8फीसद हो गई।पहले माना जा रहा था कि चार धाम यात्रा ने प्रदेश में बेरोजगारी दर काफी घटा दी है।
आपको बता दे कि इस बार चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है। नतीजन इससे जुड़ा अस्थाई कारोबार ओजार भी की बढ़ रहा है।
अब तक प्रदेश में 25.38लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चूके है। ऐसे में बेरोजगारी दर घटनी चाहिए थी लेकिन सारे अनुमानों को धत्ता बता यह बेतहाशा बढ़ गई है।
अप्रैल में प्रदेश में बेरोजगारी दर में मार्च के मुकाबले 1.8फीसद बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो गई थी।
प्रदेश में दिसंबर 2021 में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 5 फीसद थी।वह इस साल यानी जनवरी 2022में घटकर 3.5 फीसद ही रह गई है थी।लेकिन फारवारिम यह 1.1फीसद बढ़कर 4.6फीसद हो गई जबकि मार्च में घटकर फिर से 3.5फीसद और अप्रैल में बढ़कर 5.3प्रतिशत हो गई
पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर महज 3.1फीसद ही थी।जबकि अक्टूवर में बेरोजगारी दर3.3फीसद थी बीते कुछ महीने से बेरोजगारी दर में लगातार कमी आ रही थी।
अगस्त में जहां वह 6.2फीसद थी वही सितंबर में 4.1औरअक्टूवर में 3.3 तो नवंबर में 3.1फीसद ही रह गई थी।
उत्तराखंड में अगस्त 2021में बेरोजगारी दर जुलाई के मुकाबले दोगुनी हो गई थी। प्रदेश में बेरोजगारी दर जुलाई के 3.2फीसद से बढ़कर अगस्त में 6.2प्रतिशत हो गई थी। वैसे यह 2020 के सितंबर के आंकड़े यानी 22.3फीसद से बहुत कम है।