पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत ने वर्ष 2019 में अपनी लोकसभा सीट के सिरतोली गांव को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिया था। लेकिन विकास से कोसों विपरीत एवं नाराज, गोद लिए गांव के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें सांसद आदर्श ग्राम योजना की सच्चाई ग्रामीण की जुबानी
माननिय मुख्यमंत्री जी
उत्तराखंड सरकार
महोदय में ग्राम सभा सिरतोली से सोशलमीडिया प्रभारी (समाजसेवी) हरीश पंत हूँ में अपने ग्राम सिरतोली से जुड़ी समस्याओं को लेकर (सड़क, पानी, आंगनबाड़ी, स्कूल, होम स्टे, बरात घर, पंचायत घर ,वृद्ध पेंशन कटौती, राशनकार्ड, लाइट में सुधार , रास्ते, ताराकुण्ड पर्यटन से जोड़ना आदि) सोशलमीडिया के जरिए आपको यह समस्या पत्र भेज रहा हूँ जैसा कि आपको भी ज्ञात होगा कि हमारे गाँव को मा.सांसद तीरथ सिंह रावत जी का गोद लिया गाँव है, गाँव को गोद तो ले लिया लेकिन सांसद आदर्श ग्राम की स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। सांसदों ने जिन गांवों को गोद लिया है, वहां विकास के लिए धन का इंतजार किया जा रहा है या आया हुआ धन खुद खाया जा रहा है। यह तो भगवान ही जाने हाल यह है कि दो वर्ष में सांसद का यह गांव आदर्श नहीं बन पाया हैं। अब तक आदर्श ग्राम को लेकर कोई भी सांसद अपनी उपलब्धि बताने की स्थिति में नहीं है। खानापूर्ति के लिए गांव को गोद तो ले लिया गया लेकिन सांसद उस गांव में पिछले दो वर्ष में एक बार आये है और केवल कागजों में लगभग 7 करोड़ की योजनाओं को बताकर गये हैं। समझ यह नहीं आ रहा है यह योजनाएं कागजों तक ही सीमित रहेंगी या इन योजनाओं पर काम भी किया जाएगा । मान्यवर विधायक जी डॉ धन सिंह रावत जी को जब इन समस्याओ को बताया गया तो उनका स्पष्ट रूप से यह कहना है कि सांसद से गोद लिया हुआ गांव यहाँ विधायक कोई भी काम नहीं कर कर सकता है। यहाँ सिर्फ सासंद ही काम कर सकता है अब आप ही बताएं की हमारा गाँव जिन समस्याओं से जूझ रहा है उन समस्याओं को कौन हल करेगा? मान्यवर सड़क तो आ चुकी है परंतु उसपे कई सालों से अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाया आपको बता दें कि पौड़ी जिले में सबसे ज्यादा दयनीय स्थिति सांसद ग्राम सिरतोली की हो रखी है। न जाने कितनी बार इस सड़क पे एक्सीडेंट हो गए जिसका कोई जवाबदार नहीं। 7 करोड़ की योजनाएं तो बन गयी है लेकिन यहाँ गाँव के मकानों पर 7 सौ रुपये का चुने से पोथे गये है। धिक्कार है ऐसी सासंद पे जो सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है। कहा तो यह भी गया था कि समय-समय पर अधिकारी इस गाँव का भ्रमण करेंगे और आगामी बैठक में सांसद महोदय भी यहाँ आयेंगे। उन्होंने अधिकारियों को गांव में किये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखने को कहा। आयोजित कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ने कहा था कि कार्यशाला का उद्देश्य छूटे हुए विकास कार्यों को पूर्ण करना है और गाँव को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए विकास ओर स्वरोजगार से जोड़ना है।
” अतःआशा करता हूँ कि महोदय आप हमारे गाँव की इन समस्याओं का हल जरूर निकालोगे और हमारे गाँव को एक उच्च स्तर पे लेके जाओगे”।
🙏धन्यवाद🙏
निवेदक आपका अपना शुभचिंतक
ग्राम सभा सिरतोली से सोशलमीडिया प्रभारी
हरीश पन्त