रिपोर्ट- राहुल सिंह
काशीपुर(ऊधम सिंह नगर)- गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज शाम आस्थान आईसेट स्थित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को “नटराज पूजन एवं कला साधक सम्मान” दिया गया।इसके साथ ही गुरू पूर्णिमा के पर्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ कला साधक श्रीमान मदन मोहन पंत,संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष श्रीमान सुभाष शर्मा आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।











