कोरोना के चलते मॉरीशस मे फंसा उत्तराखंड का निवासी
– मॉरीशस में ईशान समेत कई भारतीय फंसे
– एमबीबीएस का छात्र है ईशान
रिपोर्ट- कमल जगाती, नैनीताल
देहरादून। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में रहने वाला एक युवक मौरिशियस में फंस गया है। युवक ने परिजनों को अपना एक वीडियो बनाकर मोबाइल पर भेजकर सुरक्षित भारत लाने की मांग की है। बता दें कि, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आवास विकास कॉलोनी का रहने वाला ईशान मॉरीशस में मैडिकल शिक्षा (एमबीबीएस) की पढ़ाई कर रहा था। विश्वभर में कोरोना के भयावह प्रकोप के साथ ही मॉरीशस में भी लोग परेशान हैं। मॉरीशस में ईशान समेत कई भारतीय फंसे हुए हैं। ईशान अपने मैडिकल कॉलेज के हॉस्टल में कैद हो गया है।
आज ईशान ने अपने परिजनों को एक वीडियो भेजकर अपनी व्यथा सुनाई है। वीडियो में ईशान ने बताया कि, उसके हॉस्टल में सैनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है। वहां खाने-पीने और अन्य जरूरी चीजें भी नहीं मिल रही हैं। वीडियो में ईशान के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं। इसलिए ईशान ने अपने परिवार से गुहार लगाई है कि, कोरोना का वायरस लगातार बढ़ रहा है। इसलिये मुझे घर वापस ले जाओ। ईशान के पिता ने बेटे का वीडियो सार्वजनिक करते हुए सरकार से उसे सुरक्षित रैस्क्यू करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि, मॉरीशस में फंसे सभी भारतीय बच्चों को लाया जाए।