देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने नौ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में ऑरेज अलर्ट है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश के नौ जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेवर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार जिले में बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कई जगहों पर अतिवृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा बाकी जिलों को लेकर अरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
21 से 23 जुलाई तक भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेर और पिथौरागढ़ जिले ज्यादा प्रभावित रहेंगे। इसे लेकर अरेंज अलर्ट जारी किया है।