पुलिसकर्मियों को चाय तो जरूरतमंदों को शाम का भोजन उपलब्ध कराएंगे NAPSR
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा अजबपुर कलां, मद्रासी कॉलोनी, बन्दरवाली गली, आईएसबीटी, आजाद कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, डीएलरोड़ एवं सहस्रधारा रोड़ पर जनता एवं बाहर से आये हुए ट्रक ड्राइवरों समेत लगभग 500 से अधिक लोगो को भोजन वितरित किया गया। साथ ही दिलाराम चौक और घण्टाघर पर खड़े मिडिया बन्धुओं व पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क वितरित किए गए।
वहीं NAPSR के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार आज भी संस्थाओं की ओर से 500 लोगों को ही भोजन वितरित किया गया है। जो कि, चन्द्रमणि से शुरू होकर सहस्रधारा रोड़ तक वितरित किया गया है। आरिफ ने कहा कि, आज से रोज शाम को जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा व कोरोना लॉकडाउन में जो पुलिकर्मी ड्यूटी दे रहें हैं, उनको भी शाम को चाय वितरित की जाएगी। कल भी भोजन यात्रा चन्द्रमणि से शुरू होकर बसंत विहार, इंद्रानगर कॉलोनी तक जाएगी। इसी प्रकार से जब तक कर्फ्यू चलेगा संस्थाओं की ओर से भोजन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जाएगा।
भोजन व राहत सामग्री वितरित करने मे नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) मदर्स एंजिल चिल्ड्रेन्स सोसायटी (MAC), जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट, अमूल्य जीवन संस्था, दार ए अरक़म एजुकेशनल सोसायटी, आसरा स्वयं सहायता समूह संस्थाओं के आरिफ खान, बीना शर्मा, धर्मेन्द्र ठाकुर, जहाँगीर आलम, मोहम्मद शाहनज़र, अब्दुल सत्तार, शमीना सिद्दीकी, इसरार अहमद, सुमित कुमार, गणेश चन्द्र, अंकित प्रजापति, आनन्द गुप्ता शामिल रहे।