प्रयोगशाला बनता उत्तराखंड, अब थानाध्यक्ष ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
– थानाध्यक्ष ने दी मोबाइल व स्टेशनरी की दुकानें खोलने की इजाजत
– थानाध्यक्ष साहब जरूर लगाएंगे लाॅकडाउन को चार चांद
टिहरी। यह विडियो हमे प्राप्त हुआ है टिहरी जनपद के विकास खंड प्रताप नगर के थाना क्षेत्र लंबगांव से। जहाँ इतने संवेदनशील माहौल में लंबगांव के थानाध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिन के लाॅकडाउन की हाथ जोड़कर की गई अपील को सरेआम ऐसे फजीहत कर रहे हैं तथा आज मोबाइल व स्टेशनरी की दुकानें कल 10 से एक बजे तक खोलने की इजाजत दे रहे हैं। यही नहीं साहब कह रहे हैं कि, तमाम सुनने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी दें।
यहाँ पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विकास खंड प्रताप नगर के अंतर्गत लगभग 160 से ज्यादा गांव आते हैं और इन सभी के लिए एक मात्र बाजार लंबगाव लगता है। जहाँ बाजार तंग होने के कारण आम दिनो में ही लगभग हर दिन लोगों के दबाव में जाम लगा रहता है। ऐसे में थानाध्यक्ष साहब की यह छूट लाॅकडाउन को जरूर चार चांद लगाएगी।
उधर जब थानाध्यक्ष की इस छूट के बारे में हमने जिलाधिकारी टिहरी से जानना चाहा तो उन्होनें ऐसी किसी भी जानकारी के होने से इंकार किया तथा इस बाबत पता करने की बात कही। ज्ञात हो कि, हाल ही में मुख्यमंत्री उत्तराखंड भी अपने नित नये प्रयोगों के चक्कर में लोगों में तथा केंद्र सरकार से अपनी फजीहत करा चुके हैं। अब ऐसे में अधिकारी कहाँ पीछे रहने वाले है।