देहरादून: उत्तराखंड में आय दिन कमीशन खोरी की खबरें सामने आती रहती हैं अब जो खबर आपके सामने आ रही है आपकी चौका देने वाली है। खबर हरिद्वार से सामने आ रही है जहां पर डीएम हरिद्वार के कार्यालय पर ही कमीशन मांगी जा रही है यानी दलालों का बोलबाला है।
बता दे कि मामला डीएम के पेशकार के नाम पर बंदूक का लाइसेंस बनवाने के लिए 50 हजार रूपए मांगे जाने का है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति बंदूक का लाइसेंस बनवाने की एवज में 50 हजार रूपए की दलाली मांग रहा है।
दलाल जिस व्यक्ति से पैसों की मांग कर रहा है खुद उसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर डीएम के पेशकार को भेजा है। मामला जानकारी में आने के बाद डीएम के पेशकार सुदेश कुमार ने सिडकुल थाने में दलाल के के शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लाइसेंस बनवाने के नाम पर दलाली की वीडियो सामने आने के बाद जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।