हरिद्वार में हरकीपैडी पर पहुंचा हाथी
– शहर लॉकडाउन में तो गजराज बेफिक्र सड़कों पर आया नजर
– कुमार दुष्यंत
देहरादून। आजकल लॉकडाउन के चलते शहरों में दिनभर जंगल सा सन्नाटा पसरा रहता है। रात में ओर भी वीरानी छा जाती है। ऐसे में जंगल में रहने वाले वन्यजीव भी जंगल और शहर का अंतर नहीं कर पा रहे हैं, जंगल से शहर में घुस रहे हैं। बीती रात ऐसे ही एक नर हाथी हरिद्वार की सडकों पर निकल आया। हाथी सडकों, बाजारों में घूमता हुआ ठीक हरकीपैडी पहुंच गया और वहां का नजारा करने लगा। बाद में पुलिस ने उसे जंगल खदेड़ा। हाथी लगभग तीन घंटे शहर की व्यस्त रहने वाली सडकों, गलियों में घूमता रहा।
बता दें कि, विष्णुघाट से गंगा में उतरने के बाद हाथी की चहलकदमी के कारण कई स्थानों पर यात्रियों के स्नान के लिए गंगा में लगाई गई रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। सुभाषघाट पर एक होटल पर लगे बडे शीशे को भी हाथी ने अपनी सूंड के वार से चकनाचूर कर दिया। इसके बाद हाथी हरकीपैडी पहुंचकर वहां पसरे सन्नाटे को निहारने लगा। यहां पर पुलिस ने उसे सायरन बजा कर जंगल की ओर खदेड़ दिया। दो दिन पूर्व भी इसी तरह सप्तऋषि के पास रात में हाथी आ धमका था।
इस घटना के क्रम में डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि, आजकल मानवीय गतिविधियां व ट्रैफिक नहीं है। जिसके कारण वन्यजीवों को भी अपना मार्ग चुनने में भ्रम हो रहा है, और वह भटककर शांत पडे शहरों में घुस रहे हैं। डीएफओ ने अभी लॉकडाउन के समय लोगों से वन्यजीवों को लेकर एहतियात बरतने को कहा है।