- अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या कर दी।
देहरादून: अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण में प्रेम विवाह के उपरांत हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पिछले मांह 21अगस्त को सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण की रहने वाली गीता उर्फ गुड्डी ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जा कर गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था।
मृतक जगदीश चंद्र ने 2022 में सल्ट विधानसभा से उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुका है, आरोप है कि दोनों का विवाह लड़की के परिवार वालों के आँख में खटक रहा था, जिसको देखते हुए किसी अपीर्य घटना की आशंका से जगदीश चंद्र की पत्नी गीता उर्फ गुड्डी ने 27 अगस्त 2022 को पुलिस से सुरक्षा की गुवाहर लगाई थी किंतु उस वक़्त पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए शिकायत पत्र को रिसीव कर फरयादी को सौप दिया, लेकिन दो दिन पूर्व मौका पाकर लड़की के परिवार वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहूलुहान शव बरामद कर लिया, वर्ग संघर्ष की आशंका को देकते हुवे भिकियासैंण को पुलिस ने छावनी में तबदील कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।