लगातार कोरोना मामलों का बढ़ना चिंता का विषय। टोटल संख्या हुई 26
देहरादून। बीते शनिवार को आई रिपोर्ट में उत्तराखंड के 4 नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से देहरादून के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तथा एक मरीज नैनीताल जिले के हल्द्वानी कालाढूंगी से है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह सभी लोग जमात से लौटे हुए बताए जा रहे हैं। जबकि 26 में से 2 IFS अधिकारी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित की संख्या
– देहरादून- 14
– नैनीताल- 06
– उधमसिंह नगर- 04
– पौड़ी गढ़वाल- 01
– हरिद्वार- 01
पहाड़ी जिले संक्रमण से सेफ
अभी तक पहाड़ी जिले व पहाड़ी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे हुए हैं। देहरादून, नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में भी कोरोना वायरस पहाड़ी क्षेत्रों व लोगों से फिलहाल दूर ही है। जबकि हरिद्वार और उधमसिंह नगर पूर्ण रूप से तराई (प्लेन) इलाके हैं।
उत्तराखण्ड के 23 तलबिगी जमाती पॉजिटिव
उत्तराखण्ड में अभी तक कुल 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 26 में से 20 के तलबिगी जमाती होने की खबर है। जबकि देहरादून जनपद के 3 तलबिगी जमाती प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) में पॉजिटिव मिले थे। उन्हें वहीं आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं हरिद्वार जिले के गैंडीखाता ग्राम के गुज्जर बस्ती में 98 तबलीगी जमाती मिलने पर उसे जिला प्रशासन ने सीज कर दिया था। तो बीते दिन देहरादून के भगतसिंह कालोनी से 3 तबलीगी जमाती कोरोना पॉजिटिव व कारगी ग्रांट से 2 तलबीगी जमाती पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों इलाकों को सीज कर दिया है।