उलंघन करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर
– कोटद्वार में शुरू हुई लॉकडाउन की ड्रोन से निगरानी
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस अब लकड़ी पड़ाव, आमपड़ाव में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले लोगों की निगरानी ड्रोन कैमरे से कर रही है। लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे बैठी है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा देशभर में की गई है। लॉकडाउन का उल्लंघन कर कई लोग गलियों में आते हैं। जिनके लिए अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे से ऐसे लोगों की निगरानी का कार्य शुरू किया है। जो कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं।
बता दें कि, ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी पड़ाव और आमपड़ाव से लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी। जैसे ही पुलिस की गाड़ी उक्त स्थानों पर जाती लोग घरों के अंदर चले जाते और पुलिस की गाड़ी जाने के बाद लोग गलियों में जमावड़ा लगा देते थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन कमैरे से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि, कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। अब उन्हें ड्रोन का सहारा लेना पड़ रहा है। जो भी लोग ड्रोन में चयनित होंगे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।