उत्तराखंड अल्मोड़ा पुलिस ने नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास में दिल्ली सचिवालय के संयुक्त सचिव को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल,रानीखेत के गोविंदपुर क्षेत्र के डांडा कांडा गाँव के रिसोर्ट में एक नाबालिग को लेकर दुराचार का प्रयास किया गया है।
यहाँ भी पटवारी ने पूरे दो महीने तक मामले को दबाये रखा है। आखिरकार जब लड़की जिलाधिकारी अल्मोड़ा तक पहुंची और जिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत दर्ज हुयी तब जाकर ये मामला सामने आया है। जिलाधिकारी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।
आरोपी ऐवी प्रेमनाथ दिल्ली सचिवालय में अधिकारी है, जो की डांडा कांडा में एक प्लीजेंट वैली फाउंडेशन स्कूल नाम से एक NGO चलाता है। जिसने कुछ समय पूर्व पीड़िता की माँ को एक झूठे केस में फंसा दिया था। विगत और 2 महीने से
उसकी माँ को छुड़ाने के नाम पर वह पीड़िता का शोषण कर रहा था।
यह मुकदमा रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था दिल्ली सचिवालय के आरोपी संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुराचार की कोशिश करने के आरोप में आईपीसी की धारा 376/ 511 और धमकाने के आरोप में धारा 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।