गजब : यहां मास्टर जी की मौज,जब मर्जी स्कूल खोला जब मर्जी स्कूल बंद।
पौड़ी गढ़वाल: रिखणीखाल के प्राथमिक विद्यालय बनगढ़ के मास्टर जी पूजा पाठ में व्यस्त।स्कूल बन्द पलायन के कारण लगातार पहाड़ खाली होते जा रहे हैं पलायन का जो मुख्य कारण है वो है शिक्षा , शिक्षा के कारण ही सबसे ज्यादा पलायन हुआ है ।
पहाड़ो में मास्टर साहब मनमर्जी से स्कूल चलाते जब चाहा बन्द किया जब चाहा खोल दिया ।
ताजा मामला जनपद पौड़ी के ब्लॉक रिखणीखाल के बनगढ़ प्राथमिक विद्यालय का है यहाँ इसी गांव के अध्यापक योगेश ध्यानी तैनात है ग्रामीणों के अनुसार योगेश ध्यानी पंडिताई करते हैं जिसके कारण लगातार शादियों व भागवत कथा करने में व्यस्त रहते हैं जिस दिन उनके पास पाठ पूजा रहती है वो स्कूल बन्द करके निकल जाते हैं दूसरी बात ये है कि मास्टर जी की अपनी निजी गाड़ी है कभी बुकिंग आदि मिलती है तो मास्टर जी स्कूल बन्द करके बुकिंग बजाने चले जाते हैं
आज जब हमारी टीम मौके पर पहुची तो पता चला कि स्कूल में ताले पड़े हैं जबकि आज कोई भी सरकारी अवकास नही है हमारे द्वारा जब मास्टर साहब से पूछा गया तो उनका कहना था कि वे अपने विवेक से कभी भी छुट्टी कर सकते हैं आज भी उन्होंने विवेक से छुट्टी कर रखी है साथ में उनकी पत्नी ने भी आंगनबाड़ी केंद्र को बन्द किया है
आपको बता दें कि कुछ ही समय पूर्व यहाँ से कक्षा 4 का विद्यार्थी रामनगर के किसी विद्यालय में प्रवेश के लिए गया जब उसका इंटरव्यू हुआ तो उसे वहाँ पहली क्लास में रखा गया
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस स्कूल में शिक्षा का स्तर कितना अच्छा है ।
अब सबसे अहम बात है कि मास्टर जी की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है वो भी पतिदेव से आगे है आज उनके द्वारा भी आंगनबाड़ी केंद्र को बन्द किया गया है सेम उपरोक्त हिसाब उनका भी है