टेक न्यूज: अगर एटीएम का पिन भूल गए।तो ऐसे कर सकते हैं मनी विड्रॉल।जाने एक टैप में।
कैश ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम कार्ड बेहद ही जरूरी दस्तावेज में से एक है। ऐसे में हम कितनी बार अपने एटीएम पासवर्ड भूल जाते हैं। UPI से पहले ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाते हैं लेकिन, अगर आपको हार्ड कैश की जरूरत हो तब भी आप UPI की मदद ले सकते हैं और ATM से पैसे निकाल सकते हैं। इस फीचर को इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) कहा जाता है। इसके जरिए कार्ड ना होने पर भी पैसे निकाले जा सकते हैं।
UPI कैश विड्रॉल फैसिलिटी का फायदा GooglePay, PhonePe और Paytm जैसे UPI पेमेंट सर्विस ऐप्स की मदद से उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका तरीका।यह भी पढ़े
UPI की मदद से ATM से ऐसे निकालें पैसे:सबसे पहले किसी भी ATM मशीन पर जाएं और फिर स्क्रीन पर Withdraw cash ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद UPI ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको ATM स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
इसके बाद अपने फोन में UPI ऐप को ओपन करें और ATM मशीन पर दिखाई दे रहे QR कोड को स्कैन करें।
फिर यहां अमाउंट कितना चाहिए उसे डालें। आप इससे केवल 5,000 रुपये तक ही पैसे निकाल सकते हैं।
इसके बाद UPI PIN एंटर करें और Proceed बटन को दबाएं।
इसके बाद ATM मशीन से पैसे आपको मिल जाएंगे।
गौर करने वाली बात ये है कि ATM से UPI के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल के लिए कोई पैसे नहीं लिए जाते हैं। हालांकि, किसी दूसरे बैंक के ATM को इस्तेमाल करने पर लगने वाला चार्ज आपसे लिया जा सकता है।