बड़ी खबर: BFIT का देहरादून में अयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंसमें,कई इंस्टीट्यूट के साथ MOU साइन।
देहरादून: बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, देहरादून में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान गुरुकुल कांगड़ी विवि, हरिद्धार और गुरु नानक कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, देहरादून में एमओयू साइन।
ड्रग डिस्कवरी, डिज़ाइन और डिलीवरी अप्प्रोचेस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “एसोसिएशन ऑफ़ फ़ार्मास्युटिकल टीचर ऑफ़ इंडिया, इंडियन फ़ार्मास्यूटिकल एसोसिएशन और इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल साइंसेज ड्रग रिसर्च के सहयोग से गुरु नानक कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, देहरादून (पूर्व- कुकरेजा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज) और किंग्स्टन इंपीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज, देहरादून (बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, देहरादून, उत्तराखंड, भारत) के द्वारा 26 नवंबर 2022 को बीएफआईटी ऑडिटोरियम, देहरादून में आयोजित किया गया।
इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस के अवसर पर चीफ गेस्ट कुलसचिव, गुरुकुल कांगड़ी विवि, हरिद्धार डा. सुनील कुमार ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन फार्मेसी के छात्रों, जीवन विज्ञान शिक्षाविदों, फार्मासिस्टों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए सक्षम वैश्विक रुझानों और पेशेवरों के लिए बुनियादी सिद्धांतों और अवधारणाओं को समझने का एक अनूठा अवसर रहा। इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान गुरुकुल कांगड़ी विवि और गुरु नानक कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, देहरादून में एमओयू साइन भी किया गया। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय और गुरु नानक कॉलेज आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, देहरादून भारतीय संस्कृति व तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे।
जिसको लेकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार एवम फार्मेसी विभाग के डॉ विपिन कुमार शर्मा, बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स डायरेक्टर श्री अनिंदर सिंह अरोरा एवम फार्मेसी विभाग के डॉ मोहित गुप्ता ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चैयरमैन श्री जोगिन्दर सिंह अरोरा ने कहा कि दोनों के बीच हुए एमओयू का लाभ आने वाले दिनों में दोनों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा व शोध कार्यों के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मिलेगा। छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं परस्पर मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर डायरेक्टर बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स श्री अनिंदर सिंह अरोरा ने कहा कि एमओयू के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल होने जा रही है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में हमारे छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि दोनों कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। जिससे दोनों कॉलेज को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।
बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के रजिस्ट्रार श्री भूपेंद्र सिंह अरोरा ने कहा कि रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में दोनों कॉलेज अपने अनुभव साझा कर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध करायेंगे।
कंट्रोलर ऑफ़ एकेडेमिक्स सर्विसेज श्रीमती विनीत अरोरा एवं कंट्रोलर ऑफ़ फाइनेंस श्रीमती विमलजीत कौर ने कहा कि छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं परस्पर मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे।
इस मौके पर डॉ मोहित गुप्ता की पुस्तक का भी विमोचन चीफ गेस्ट द्वारा और गेस्ट ऑफ़ हॉनर द्वारा किया गया। डॉ गुप्ता ने बताया यह पुस्तक डिप्लोमा ऑफ़ फार्मेसी छात्रों को फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित डिप्लोमा एग्जिट एग्जामिनेशन में काफी मददगार होगी। इस मौके पर इस पुस्तक के अन्य लेखक डॉ शिवेंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर सभी ने उनको बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया। इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान स्पीकर डॉ. यशपाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का मेडिकल सेण्टर,ओमाहा, नार्थ अमेरिका यूनाइटेड स्टेट्स। डॉ वेट्रिसेलवन सुब्रमनियन, डिप्टी डीन, फैकल्टी ऑफ़ मेडिसिन, बायोसाइंस एंड नर्सिंग, मलेशिया महसा यूनिवर्सिटी, मलेशिया। डॉ अभिषेक शर्मा, यूनिवर्सिटी ऑफ़ फ्लोरिडा, फ्लोरिडा, यूनाइटेड स्टेट्स। डॉ. सचिन चौधरी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ शारजाह, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स। श्री राम राज सिंह राठौर जनरल मैनेजर, क्वालिटी कण्ट्रोल एवम श्री त्रिभुवन सेमवाल, ऊनि मेडिको लैब्स, देहरादून ने फार्मेसी फील्ड में ड्रग डिस्कवरी, डिज़ाइन और डिलीवरी अप्प्रोचेस की बारीकियों को समझाया और देश विदेश से शामिल हुए प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलरस के द्वारा किये सवालों का जबाब दिया।
इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान गेस्ट ऑफ़ होनोर्स एसोसिएशन ऑफ़ फ़ार्मास्युटिकल टीचर ऑफ़ इंडिया के प्रेजिडेंट डॉ राजीव कुमार शर्मा, इंडियन फ़ार्मास्यूटिकल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉ हवागिराय चितमे, लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ के डॉ प्रदीप यादव, श्री सेठजीत अरोरा अलुम्नस हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, फाउंडर, करियर बडी क्लब आदि उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन्स डॉ विकाश जखमोला एवम डॉ . अमित सेमवाल, उत्तराँचल यूनिवर्सिटी, देहरादून प्रोफेसर काशिफ हुसैन, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट एवम डॉ शीबा मोरिस, ज्ञानी इन्दर सिंह इंस्टिट्यूट, देहरादून, डॉ. मनमोहन सिंघल, दी आई टी यूनिवर्सिटी, देहरादून आदि उपस्थित रहे।
चीफ कैंपस ऑपरेशन श्री अमरजीत सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया, आयोजन के लिए विद्यार्थियों एवं फैकल्टी स्टाफ को बधाई दी| श्री अमरजीत सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा की बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, देहरादून समय समय पर समाज के उत्थान एवं जागरूकता के लिए ऐसी गतिविधियां करता रहता है।
डिप्टी डायरेक्टर, बी ऍफ़ आई टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, डॉ मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ झूमा सामन्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि संस्था विद्यार्थियों के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेगी। डॉ निधि चटरजी एवं डॉ ज्योति सक्सेना ने सफल जीवन के लिए छात्रों को संबोधित किया और इस शुभ अवसर के महत्व को बताया। छात्रों से कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर डॉ विशाल देशवाल एवं डॉ उमंग ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। डॉ मोहित गुप्ता ने बताया की विश्व में आज भारत को सबसे मददगार देश, दुनिया की फार्मेसी के रूप में देखा जा रहा है। डॉ मोहित गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ मोहित ने छात्र-छात्राओं को कहा की सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, एक लक्ष्य को निर्धारित कीजिये और उसे पाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से लग जाये। सहायक प्रोफेसर गुलाफ्शां परवीन ने विश्व मे अपनी पहचान बनाने के लिये फार्मासिस्ट के महत्व को बताया। छात्रों ने पोस्टर प्रजेंटेशन प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रथम कैश पुरस्कार पूरबी सहा, उत्तराँचल यूनिवर्सिटी, देहरादून, दूसरा तनष्वी, गुरु नानक कॉलेज, देहरादून और तीसरा प्राइज़ दिव्या, एच आई ऍम टी, ग्रेटर नॉएडा को मिला। सभी प्रतिभागियों एवं वक्ताओं को प्रमाणपत्र दिए गए। इंटरनेशनल कांफ्रेंस के सफलता पूर्वक आयोजन पर फार्मा क्लब के फैकल्टी इंचार्ज एसोसिएट प्रोफेसर आशना कोहली ने मंच का संचालन बखूबी से किया और सभी अथितियों एवं प्रतिभागियो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कृति डबराल, यशिका, विजय लक्ष्मी, रोशन कुमार, कंचन तरियाल, क्लास रिप्रेजेन्टेटिव तनष्वी, इशरत अकबर, अमित ठाकुर, अंकित राज, हर्ष धीमान, हेमंती आदि उपस्थित रहे।