बिगड़े बोल: योग गुरु बाबा रामदेव के बिगड़े बोल, महिलाओं के लिए कर दी अभद्र टिप्पणी।
देहरादून: सूत्रो के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ठाणे, महाराष्ट्र में एक योग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वही जिसमें योगगुरू स्वामी रामदेव एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी थीं। बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर ठाणे में एक बयान दे दिया थाए जिसपर विवाद शुरू हो गया है। वही इस दौरान योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी लगती हैं, सलवार और सूट में अच्छी लगती हैं और यदि उनकी तरह कुछ ना भी पहनें तो अच्छी लगती है।
इस दौरान स्वामी रामदेव के बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट कर कहा कि उनके बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है और उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव को महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है। दरअसल बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर ठाणे में एक बयान दे दिया था! जिस पर विवाद शुरू हो गया है।
वही जिसमें महाराष्ट्र की राज्य महिला आयोग ने बाबा रामदेव से महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने उन्हें जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे। वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने भी बाबा रामदेव की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की है। वही इसी के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने कहा कि उनके बयान से रामदेव की असली मानसिकता उजागर हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे, के नेता संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की और पूछा कि अमृता फडणवीस ने टिप्पणी किए जाने पर विरोध क्यों नहीं किया। जब राज्यपाल शिवाजी पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के गांवों को कर्नाटक ले जाने की धमकी देते हैं और अब जब भाजपा प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं तो सरकार चुप रहती है। क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली में गिरवी रखी है, वही तो फिर अमृता जी क्यों रहीं चुप!