खुलासा: छात्र पर चाकू से हमला करने वाले 3 छात्रों को पुलिस ने चिन्हित किया।
हल्द्वानी: हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के ठंडी सड़क में गुरु तेग बहादुर स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक छात्र को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन नाबालिक चिन्हित किए हैं। जो लालकुआं, हल्दुचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं तीनों को पुलिस कल जोविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी।
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनकी तलाश की है। इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है की घटना से पूर्व दो दिन पहले आपस में दोनों गुटों का झगड़ा हुआ था और आज रजामंदी के लिए बुलाया गया था। लेकिन रजामंदी के दौरान ही आपस में फिर झड़प हुई जिसमें चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया फिलहाल घायल सक्षम अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है जिसका डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे हैं।