सहकारिता ने वितरित की जैविक सामग्री
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी गयी है। ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस सड़को पर है। इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से अपना फर्ज अदा कर रहा है और वायरस से बचाव के लिए सबसे अहम चीज नगर की साफ सफाई के लिए पर्यावरण मित्र दिन रात गली-गली, शहर-शहर साफ सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव और नगर को सेनेटाइज करने में जुटे हैं। ऐसे में इन कोरोना वारियर्स के सम्मान में देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीको से ऐसे वारियर्स का उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

बताना जरूरी होगा कि, कुछ ऐसी ही तस्वीरे देखने को मिली चमोली जिले के थराली में जहां एकीकृत आजीविका परियोजना के अंतर्गत नंदादेवी स्वायत्त सहकारिता समिति सुनला थराली ने नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रो का पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इसके साथ ही नंदादेवी सहकारिता समिति ने कोरोना वारियर्स की भूमिका में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों का भी फूलों से स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर पंचायत थराली के सभी पर्यावरण मित्रो ओर पुलिसक्रमियों को स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गए मास्क और इन समूहों द्वारा उत्पादित जैविक खाद्य सामग्री भी वितरित की।
नंदा देवी स्वायत्त सहकारिता समिति थराली की अध्यक्ष पूजा देवी ने बताया कि, वर्तमान समय में मास्क की कमी को देखते हुए उनकी समिति के 7 समूहो के 42 सदस्यों द्वारा 1200 मास्क बनाये गए हैं। जिनमे से 300 मास्को का वितरण निःशुल्क गांवों में समिति द्वारा किया गया है। साथ ही आजीविका समन्वयक नरेश देवराड़ी ने बताया कि, कोरोना से इस समय पूरा देश जूझ रहा है और इन विकट परिस्थितियों में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी इन तीनो की ही भूमिका अहम है। ऐसे में हमे भी इनके उत्साहवर्धन के लिए आगे आना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि, इसके बाद उनके द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क ओर जैविक उत्पाद वितरित किये जायेंगे।











