राशन वितरण के दौरान एपीएल कार्ड धारक महिलाओं ने किया जमकर बवाल
रिपोर्ट- विशाल सकसेना….
दिनेशपुर। लॉकडाउन के चलते बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को सरकार द्वारा मुफ्त में दिये जा रहे राशन वितरण के दौरान तमाम एपीएल राशनकार्ड धारकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद है, जिस कारण परिवार का पेट भरने की समस्या खड़ी हो गयी है। हंगामा बढ़ता देख कोटाधारक ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने अपनी सूझ बूझ से सभी को समझाया तब जाकर राशन वितरित हुआ।
बताते चलें कि, नगर के निकटवर्ती ग्राम खटोला में उस समय हंगामा हो गया जब कोटेधारक ने बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को मुफ्त में राशन वितरित किया। इस सूचना पर तमाम गरीब परिवार जिनके पास एपीएल राशनकार्ड हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि, लॉक डाउन के चलते कामकाज ठप्प पड़ा है। जिससे परिवार के समक्ष पेट भरने की समस्या खड़ी हो गयी है। उन्होंने उसी तर्ज पर अपने परिवार के लिए राशन की मांग की। हंगामा बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचित किया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर जाकर राशन वितरित का कार्यक्रम जारी करवाया।