देहरादून : केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज लगातार नौकरशाही पर नकेल कसने का प्रयास करने के लिएं काफी समय से ACR लिखने का अधिकार देने की मांग कर रहे है,इसी नौकरशाही का शिकार केबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी हो गए है, अधिकारी उनकी भी बात को अनसुना करने में लगे हुए है।
उद्यान निदेशक की जांच के लिए केबिनेट
मंत्री गणेश जोशी ने 14 सितंबर 2022 में
कृषि एवं उद्यान सचिव को हरमिंदर सिंह बवेजा (उद्यान विभाग निर्देशक), के खिलाफ
वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच के लिए जांच अधिकारी निमित किया था, तथा 15 दिन के भीतर जांच आख्या सहित फाइल पेश करने के निर्देश दिए थे।
मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी
पत्र के माध्यम से, तथ्यों का परीक्षण करके जांचोपरांत कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
गणेश जोशी द्वारा वीवीआरसी को चार फरवरी को रिमाइंडर लिखा गया ओर साथ ही मौखिक रूप से बार बार तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, लेकिन आज तक सचिव द्वारा कोई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नही की गई, मुख्यमंत्री द्वारा पत्र में कृषि एवं उद्यान सचिव को तीन दिन मैं हरविंदर बावेजा (उद्यान निर्देशक) के विरुद्ध चल रही जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ,
लेकिन एक पखवाड़े के बावजूद कोई निर्देश पर अमल नहीं किया गया