देहरादून : आरटीओ कार्यालय की ओर से निर्धारित 18 मार्गों पर मैजिक के परमिट को आवेदन के लिए विक्रम संचालकों को 28 फरवरी तक का समय दिया गया था। 797 परमिट दिए जाने थे। लेकिन 600 ही आवेदन आए हैं। ऐसे में एक मार्च से आरटीओ ने शेष परमिट के लिए आवेदन की प्रक्रिया ओपन करने का निर्णय लिया है।
आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि दस साल या इससे अधिक पुराने विक्रमों को 31 मार्च, शेष विक्रमों को 31 दिसंबर तक बाहर करने का समय निर्धारित है। पहले चरण में विक्रम का परमिट इलेक्ट्रिक वाहन या बीएस 6 वाहन में बदलने का मौका विक्रम संचालकों को दिया गया था। लेकिन 797 विक्रम संचालकों में से करीब 600 ने ही बीएस 6 मैजिक वाहन के लिए आवेदन किया है। ऐसे में परिवहन विभाग ने बचे हुए परमिट ओपन करने का निर्णय लिया है।
आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने कहा कि व्यवसायिक वाहन चालक दुर्घटना में घायल लोगों को जल्द से जल्द इलाज में अहम भूमिका निभा सकते हैं।