हरिद्वार : भाजपा मंगलोर मंडल (ग्रामीण) पूर्व अध्यक्ष संजय धारीवाल जो पटवारी और जेई के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक में संलिप्त था,तथा जिसपर 50 हजार का इनाम था, अब आत्मसमर्पण करने तो तयार हो चुका है, धारीवाल ने जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अपने अधिवक्ता को प्रार्थनापत्र लिखा है। जिसके बाद से एसआईटी भी हरकत में आ चुकी है।
धारीवाल का नाम पटवारी और जेई पेपर लीक मामले में सामने आया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था और भूमिगत हो गया था। जिस कारण धारीवाल पर 50 हजार का इनाम रखा गया था, पुलिस और एसआईटी धारीवाल की तलाश में दिल्ली, हरियाणा,पंजाब,हिमांचल प्रदेश,और पश्चिमी उत्तरप्रदेश में लगातार सक्रिय थी।
सूत्रों से पत्ता चला है कि धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अदालत के चक्कर काट रहा है। उच्च न्यायालय से भी धारीवाल को कोई राहत नही मिली,जिसके बाद उसने अपने अधिवक्ता को आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र लिखा,लेकिन अभी न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल होने की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं एसआईटी एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि वह धारीवाल को आत्मसमर्पण करने से पहले गिरफ्तार कर लेंगे ।