Weather update: इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि। यैलो अलर्ट जारी..
देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में आंशिक तौर पर हल्के बादल छाए हुए हैं वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज सोमवार को राज्य के पांच पर्वतीय जनपदों बागेश्वर पिथौरागढ़, उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग ,चमोली में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग ने इन इलाकों में कहीं कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि के चलते जान-माल तथा खड़ी फसल ,बागवानी को नुकसान होने की आशंका जताते हुए एतिहाद बरतने की सलाह दी है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मैदानी इलाकों में आगामी 14 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है हालांकि कहीं-कहीं आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहेंगे।
आज सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इन जिलों में ओलावृष्टि, बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
इसके बाद 11 से 14 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।मैदानी इलाकों में फिलहाल आगामी एक सप्ताह तक बारिश की उम्मीद कम है। हालांकि, इस दौरान बादल तो रहेंगे, लेकिन गर्मी भी बढ़ती जाएगी। अगले पांच छह दिन बाद देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।