सरहनीय: हेल्प एज इंडिया ने नौ गांव में बुजुर्गों को बाटें सहायक यंत्र..
उत्तरकाशी: हेल्प एज इंडिया द्वारा मोरी क्षेत्र के नौ गाँव मे बुजुर्गों को बाँटे सहायक यंत्र होंगे मील का पत्थर साबित
परियोजना का नाम- हेल्प एज इंडिया।
हेल्प एज इंडिया मोरी क्षेत्र में 7-8 सालो से काम कर रही है। जिसमें ग्रामीणों को गाँव स्तर पर ही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है और फ्री स्वास्थ्य सुबिधा दी जा रही है। यह कार्यक्रम वर्तमान में 11 गाँव में चल रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत हेल्प एज इंडिया ने बुजुर्गो के जीवन की गुणवता में सुधार हेतु जिनको चलने फिरने मे परेशानी होती है उनको निशुल्क सहायक यंत्र फ्री में व्हील चियर, बैशाखी,छड़ी,तिपाई, वाकर आदि फ्री में वितरण किया गया जिससे कि उनको चलने फिरने में मदद मिले और वह सुखी जीवन जी सके बुजुर्गों द्वारा हेल्प एज इंडिया का धन्यवाद कर बहुत सराहना की गयी और कहा कि यह हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा।
समाज सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम सेमवाल ने परियोजना कार्यक्रम की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को फ्री स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने हेतु कहा। इस अवसर पर डा० माधव गोदारा, फार्मासिस्ट चेतन राणा, भगवान सिंह, ग्राम प्रधान,आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहे।