देहरादून : देहरादून के सहसपुर में मदरसे के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है।
जानकारी अनुसार सहसपुर क्षेत्र में हाइवे के किनारे मदरसा परिसर में ही मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। ओर पानी की टंकी भी बनाई गई है, जिसके बाद इसकी शिकायत हुई तो शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एमडीडीए ने बिना नक्शा पास कराए निर्माण पर संचालकों को नोटिस भेजा दिया। दूसरी तरफ तहसील प्रशासन भी निर्माण की जांच में जुटा हुआ है
एमडीडीए को प्राप्त शिकायत अनुसार मदरसे का निर्माण बरसाती नदी की ज़मीन पर कब्जा करके बनाया गया है।ओर यह भी आरोप है की निर्माण पूरी तरह से नियमों को ताख पर रख कर बनाया गया है।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया, यह भी बताया जा रहा है की मदरसे में बनाई गई मस्जिद पर लाउड स्पीकर भी लगाया गया था जिसे प्रशासनिक टीम उतरवा दिया था वही ऐसे निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं कराने के बाद सामने आई है.
उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने बयान दिया कि।
सहजपुर में मदरसे को गैरकानूनी तौर पर बनाने की शिकायत आई थी। तब एमबीए की ओर से मदरसा संचालकों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर नोटिस द्वारा जारी कर दिया गया है।