देहरादून ब्रेकिंग: ट्यूशन टीचर के साथ ऐसा कर गई छात्रा! पढ़े पूरी ख़बर..
देहरादून: ट्यूशन टीचर के समस्त परिवारजनों द्वारा शादी के समारोह में शामिल होने 4-5 दिन घर से बाहर जाने पर ट्यूशन टीचर से पढ़ने वाली छात्रा ने अपने दोस्त संग मिलकर टीचर के घर से सोने जेवरात व नगदी चोरी कर ली। छात्रा व उसके दोस्त द्वारा चोरी के गहनों को चकशाह नगर के ग्राउंड की झाड़ियों में छिपा दिया और चोरी की नगदी लेकर हरिद्वार में एक दिन रुककर वापिस देहरादून आकर शेष बची धनराशि अपने खाते में जमा करवा दी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तो को कल देर रात गहने निकालने के दौरान चकशाह नगर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नगर ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विरेन्द्र कुमार निवासी- चकशाह नगर, थाना नेहरू कालोनी बीती 20 अप्रैल को अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह शामिल होने के लिये रूडकी गये थे। चार पांच दिन बाद जब वह वापिस घर आये तो उन्होने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की अलमारी मे रखी ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेजों चेक किया व मुखबिरों के जरिये भी घटना के संबंध में जानकारी जुटाई गई। जिस क्रम में पुलिस टीम को कल रात एक मुखबिर द्वारा अभियुक्तो के सम्बंध में सूचना प्राप्त हुई जिसपर पुलिस टीम द्वारा रात लगभग 10:50 पर सोनिया(21) पुत्री मनोज पंडित व अमरपाल(23) पुत्र राम प्रसाद निवासी- चकशाह नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून को चकशाह नगर ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तो की निशानदेही पर चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों के नीचे से घटना में चोरी की गयी ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़ी गई छात्रा 12वीं की छात्रा है। वह वादी की पत्नी से ट्यूशन पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि वादी की पत्नी द्वारा उक्त छात्रा को बताया था कि वह लोग 4-5 दिनों के लिए शादी में शामिल होने के लिए जा रहे है। अभियुक्ता सोनिया को पता था कि इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा तो उसके द्वारा अपने दोस्त अमरपाल के साथ मिलकर ट्यूशन टीचर के घर चोरी करने की योजना बनाई गई।
योजना के अनुसार उक्त दोनों द्वारा 21 अप्रैल की रात को ट्यूशन टीचर के घर का दरवाजा तोडकर अलमारी में रखे सारे जेवर तथा नगदी चोरी कर ली और चोरी का सामान चकशाह नगर ग्राउण्ड के पास झाडियों में छिपा दिया था। उन्होंने बताया कि चोरी की गयी नगदी को लेकर दोनो अभियुक्त रात्रि में ही हरिद्वार चले गये तथा रात्रि में हरिद्वार में रूककर सुबह चुपचाप अपने घरों को वापस आ गये। खर्च की गई नगदी में से शेष बची नकदी को सोनिया द्वारा अपने खाते में जमा कर दिए गए थे। कल देर रात्रि वह चुराई गयी जेवेलेरी को बेचने की फिराक में थे कि इस दौरान वह पकड़े गए।