JOB UPDATE: APSC में निकली 103 पदों पर भर्तियां। ऐसे करें आवेदन..
APSC Financial Management Officer Recruitment Notification: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने भर्ती प्रक्रिया के तहत वित्तीय प्रबंधन अधिकारी पद पर 103 भर्ती करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख 10 हजार रुपये तक की मंथली सैलरी मिलेगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
असम लोक सेवा आयोग की इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है, जो असम लोक सेवा आयोग (APSC) की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर पूरी की जा सकती है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून, 2023 तक पूरी की जा सकती है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
APSC FMO Recruitment: 103 रिक्तियों पर की जा रही भर्ती
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने वित्तीय प्रबंधन अधिकारी (Financial Management Officer) के पद पर कुल 103 भर्ती निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पब्लिक सर्विस कमिशन (APSC) की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जूनियर मैनेजर श्रेणी में विभिन्न योग्यताओं अनुसार 30 हजार रुपये से लेकर एक लाख 10 हजार रुपये तक का वेतन तय निर्धारित है।
APSC FMO Recruitment: शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
एपीएससी की भर्ती में आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वित्तीय प्रबंधन अधिकारी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वाणिज्य संकाय में स्नातक यानी बी कॉम की डिग्री होना आवश्यक है।
वहीं, आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 21 से अधिक और 38 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। अन्य सभी जानकारी पाने के लिए आप APSC की अधिकृत वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
APSC FMO Recruitment: आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया llc , आप असम लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
तत्पश्चात आप Online Recruitment Portal पर जाएं।
Financial Management Officer पदों के तहत यहां आवेदन करें पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें और रिक्तियों के लिए आवेदन करें।
इसके बाद विवरण भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
APSC FMO Recruitment: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग से आने वाले आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट के बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी एमओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है जबकि बीपीएल और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है अर्थात उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा।