उत्तराखंड : फौजी बनकर लोगों से ठगी करने का प्रचलन अब जोरों शोरों से चलने लगा है, आए दिन तमाम ऐसी खबरें आती रहती है। ऐसा ही कुछ मामला देहरादून के सहस्त्रधारा से सामने आ रहा है, जहां पर सहस्त्रधारा रोड निवासी अरविंद कुमार अग्रवाल के खाते से एक व्यक्ति ने अपने आप को थल सेना का सैनिक बताकर उनके अकाउंट से 90000 साफ कर दिए । दरअसल अरविंद कुमार अग्रवाल ने अपने मकान पर ऊपरवाला फ्लोर किराए पर देने के लिए इंटरनेट पर विज्ञापन दिया था उसके बाद उनको एक अनजान फोन आया जिसमे इस व्यक्ति ने
अपने आप को सैनिक बताकर उनसे कमरा किराए पर लेने की बात कही उसने कहा कि वह अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है और जल्द ही उसकी देहरादून में पोस्टिंग होने वाली है। विश्वास दिलाने के लिए उस व्यक्ति ने अपना फर्जी आधार कार्ड आईडी कार्ड पैन कार्ड और परिवार की फोटो अरविंद कुमार अग्रवाल को व्हाट्सएप पर भेज दिया और फिर फर्जी फौजी ने बताया कि उन्हें 30% एचआरए मिलता है, और वह 15000 एडवांस किराया और 15000 सिक्योरिटी डिपॉजिट अरविंद कुमार अग्रवाल को भेज रहा है। उसके बाद जब पैसे देने की बारी आई तो पैसे खाते में डालने के बजाय उसने इनके खाते से 90000 साफ कर लिए।