राहत: दादा पोते पर हमला करने वाला तेंदुआ आखिर पकड़ा गया। ग्रामीणों ने ली चैन की सांस..
लालकुआं: हमलावर तेंदुए को पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने ली चैन की सांस।दोलिया नंबर 2 गांव में हमलावर तेंदुआ घुसने से फैली थी दहशत।
निर्माणाधीन मकान में छिपा था तेंदुवा 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा तेंदुवा।
शनिवार दिन में दादा पोते पर हमला कर उन्हे गंभीर रूप से घायल करने वाले तेंदुए को लेकर दहश्तजदा ग्रामीणों ने वन महकमे द्वारा तेंदुए को रेस्क्यू कर लिए जाने के बाद राहत की सांस ली है । बता दें कि निकटवर्ती गांव दौलिया नंबर 2 में आज दिन दहाड़े घुसे तेंदुए ने दादा पोते को गंभीर रूप से घायल कर दिया था इसके बाद इसकी सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई।
ग्रामीणों ने बताया की हमले के बाद तेंदुआ गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान में जाकर छुप गया। तेंदुए को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों वन विभाग से तेंदुवे को पकड़ने की गुहार लगाई थी मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया।तेंदुवे के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।